अब आप अपने एटीएम कार्ड को अपनी मर्जी से कभी भी आॅन और आॅफ कर सकते हो। जब कभी आपको पैसे निकालने हों या फिर कोई बाजार से खरीददारी करनी हो। जरूरत के अनुसार इसे आॅन कर लें और जरूरत नहीं होने पर इसे आॅफ कर सकते हैं। अब अगर आपका एटीएम किसी अन्य के हाथों में चला भी जाए तो भी वह आपके खाते से रुपए नहीं निकाल सकेगा। एक मोबाइल एप के माध्यम ग्राहक अपने खाते की जानकारी पास रख सकता है। लेकिन, इसके लिए ग्राहक को नेट बैंकिंग सेवा लेनी पड़ेगी।
भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए मोबाइल एप ‘क्विक’ लांच किया है। ग्राहकों को इसे मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। यह एप उसी मोबाइल नंबर पर डाउनलोड करना होगा, जो बैंक खाते में रजिस्टर्ड है।
एप डाउनलोड करने के बाद डेविट कार्ड फीचर में एटीएम के आखिरी चार नंबर डालने होंगे।
एटीएम कार्ड को आॅन और आॅफ करने के लिए आपको एटीएम कम डेबिट कार्ड के फीचर में जाना होगा।
यहां एटीएम कार्ड आॅन और आॅफ हो जाएगा।
ऐसे कर सकते है एटीएम आॅन-आॅफ
एप डाउनलोड के बाद रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर एप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन होगा।
फिर डेबिट कार्ड के फीचर में जाकर एटीएम के आखिरी चार नंबर डालने होंगे।
जिसके बाद एटीएम कार्ड के आॅन-आॅफ का आप्शन आ जाएगा।
एसबीआई का क्विक एप DOWNLOAD/INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें