
सबसे ज्यादा होशियारपुर जिले के दसूहा व टांडा में 700 लोगों पर केस दर्ज किया है। सबसे कम लुधियाना में 15 दर्ज हुए। इसके अलावा बठिंडा में 80, जालंधर में 20 को नामजद किया गया है। फिरोजपुर में रेलवे पुलिस ने काम में बाधा डालने के आरोप में 360 लोगों पर पर्चा किया है। अमृतसर में भंडारी पुल जाम करने वाले 200 और कत्थूनंगल टोल प्लाजा के पास जाम लगाने वाले 50 लोगों पर केस दर्ज किया है। बठिंडा में तोड़फोड़ करने और युवक पर हमला करने के आरोपी युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया।
पुलिस की ओर से भारत बंद के दौरान शहर में धक्के से बाजार बंद करवाने के विरोध में व्यापारियों की ओर से मंगलवार की सुबह अपनी दुकानें बंद कर रोष व्यक्त किया गया। थाना मुखी गुरभजन सिंह ने व्यापारियों से बातचीत की और विश्वास दिलाया कि आगे से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो। ऐसे में दोपहर 12 बजे दुकानें खोल लीं गईं।
रेलवे को 210 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
बंद के चलते रेलवे मंडल को 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा। रेलवे मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पैसेंजर रेलगाड़ियां रद्द होने से मंडल को 1,84,42,329.26 रुपए व मेल एक्सप्रैस रेलगाड़ियां रद्द होने से 1,44,52,14.60 रुपए सहित कुल 1,98,87,543.86 रुपए का नुकसान हुआ वहीं रेलवे मंडल को 422 अनारक्षित यात्रियों को 82635 रुपए व 3076 आरक्षित रेल यात्रियों को 11,27,090 रुपए रिफंड करने पड़े। इसके चलते कुल 2,10,97,268 रुपए का कुल नुकसान हुआ है।