
बताया गया कि चार मासूम बच्चे खेलते हुए तालाब में कमल का फूल तोड़ने के लिए घुसे थे। उनको तालाब की गहराई का अहसास नहीं था। लिहाजा एक एककर तालाब की गहराई की ओर फूल तोड़ने के लिए घुसते गए और देखते ही देखते चारों की गहरे जल समा गये। बताया गया है कि तालाब का गहरी करण करने गहरी खाई खोदी गई है उसी सभी बच्चे डूब गये है। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अमिता सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा पटेल घटना वाले तालाव स्वास्थ केन्द्र पहुंचकर परिजनों से को ढाढ़स बधाने के साथ पीएम का इन्तजाम कराया है चारो बच्चों के डूबने की घटना दोपहर 11 बजे के आसपास की बताई गई है।
एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। गांव में चारों तरफ सनाका खिंचा हुआ है। इस हदय विदारक घटना को देख तहसीलदार भी खुद को नही रोक सकी वे खुद फफक कर रोने लगी।
मृतकों में हिमांशु पटेल पिता दिलीप पटेल 14 वर्ष, दीपांशु पटेल पिता दिलीप पटेल 12 वर्ष निवासी रामनगर सीमा पटेल पिता जगत बहादुर पटेल 10 वर्ष व आयुष पटेल पिता राममणि पटेल 9 वर्ष शामिल हैं जो गर्मी की छुट्टी मनाने ननिहाल आई हुई थी।
वही अमिलिया थाना के सिंहावल गांव के जगदेव पटेल पिता कालू प्रसाद पटेल निवासी सिहावल उम्र 75 बर्ष जो अपनी खोई हुई भैंस खोजने निकला था तालब मे उसका शव तैरता हुआ मिला है। आशंका जाहितर की जा रही है कि पानी मे डूबने से बृद्ध समेत इन चारों बच्चों की मौत हुई है।