
जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार जैन के उज्जैन स्थित तिरुपति इनक्लेव और इंदौर स्थित दिल पंसद टावर स्थिति फ्लेट पर छापा डाला गया। उज्जैन में छापा डालते ही इंदौर का फ्लैट सील कर दिया गया। उज्जैन के फ्लैट में बैंक के दस्तावेज सहित मकान, जमीन के दस्तावेज मिले हैं।
करीब 11 बजे तक उज्जैन के फ्लैट पर छापा डालने की कार्यवाही के दौरान ही एक टीम इंदौर रवाना हुई। उज्जैन में डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में छापा डाला गया, जबकि इंदौर में डीएसपी प्रवीण बघेल के नेतृत्व में छापा डाला गया।