महिला को चींटी ने काटा, मौत | WORLD NEWS

Bhopal Samachar
रियाद। अगर आप भी छोटी सी नजर आने वाली चींटी को हल्के में लेते हैं तो संभलकर क्योंकि यह जानलेवा हो सकती है। इसका ताजा उदाहरण सऊदी अरब में सामने आया है जहां एक भारतीय महिला को जहरीली चींटी ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार चींटी इतनी ज्यादा जहरीली थी कि महिला को दो हफ्ते तक आईसीयू में रखना पड़ा लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।

खबरों के अनुसार 36 साल की सौसी जेफी केरल की रहने वालीं थीं और फिलहाल रियाद में रह रही थीं। उन्हें 19 मार्च को एक चींटी ने काटा था। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, जेफी रियाद स्थित अपने घर में कुछ रिश्तेदारों के साथ बैठी हुई थी, तभी उन्हें एक चींटी ने काट लिया। उसकी शिकायत पर जब जेफी के पति ने देखा तो उन्हें वहां एक चींटी नजर आई जिसे उन्होंने दूर कर दिया लेकिन कुछ ही समय में जेफी के शरीर में सूजन आना शुरू हो गई।

तभी से जेफी का इलाज रियाद स्थित एक अस्पताल में चल रहा था लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि चींटी की कुछ प्रजातियां बेहद खतरनाक होती हैं। इनमें जहर होता है और इनका काटना खतरनाक साबित हो सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!