
ऋषिका के किसान पिता ने जहां बेटी की पढ़ाई की खातिर अपना गांव छोड़ दिया तो वहीं भूमिका ने इससे पहले साल 2016 में 10वी बोर्ड की परीक्षा में भी प्रदेश में 9वां स्थान पाया था।बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आते ही बैतूल के उत्कृष्ट विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां बारहवीं में पढ़ने वाली ऋषिका खोबरे और भूमिका पाटनकर ने प्रदेश टॉप 10 में स्थान बनाया है। ऋषिका बायोलॉजी संकाय की छात्रा है। ऋषिका ने निर्धारित 500 अंकों में 472 अंक हासिल कर बायलॉजी संकाय में पांचवां स्थान हासिल किया।
चिचोली ब्लॉक के गोधना गांव निवासी ऋषिका के पिता एक छोटे से किसान हैं जिन्होंने बेटी की पढ़ाई की खातिर गांव छोड़ दिया और पिछले दो साल से बैतूल में किराये के मकान में रहकर बेटी की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। ऋषिका भविष्य में डॉक्टर बनकर अपने गांव की सेवा करना चाहती है। बेटी का सपना पूरा करने के लिए उसका किसान पिता रिंदेव खोबरे अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार है।