भोपाल। अब सांची का चाह दूध उपभोक्ताओं को 40 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले इसकी कीमत 42 रुपए थी। इस तरह से एक लीटर दूध पर 2 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, अग्रिम कार्डधारकों को प्रति लीटर पर दी जाने वाली 25 पैसे की छूट को बढ़ाकर 50 पैसे कर दिया गया है। दूध की नई दर 1 मई से लागू हो गईं हैं, वहीं कार्डधारकों पर छूट 16 मई से लागू होगी। इसका फायदा सांची के तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं को होगा। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ सांची ब्रांड के नाम से गोल्ड, स्टैंडर्ड, डबल स्टैंडर्ड, ताजा व चाह वेरिएंट के नाम से दूध बेचता है।
चाह दूध की रोजाना 20 हजार लीटर खपत
सांची दूध की राजधानी में रोज तीन लाख लीटर से अधिक खपत है। इसमें से ढाई लाख लीटर की सप्लाई राजधानी में व 50 हजार लीटर से अधिक की सप्लाई आसपास के जिलों में हैं। इसमें से चाह दूध की मांग रोजाना 20 हजार लीटर से अधिक है।
50 कार्ड धारकों को फायदा
इसकी कीमत 42 रुपए थी, जिसे घटाकर 40 रुपए कर दी है। संघ अग्रिम कार्ड भी जारी करता है। इन कार्डधारक उपभोक्ताओं को संघ दूध की प्रति लीटर कीमत में 25 पैसे की छूट देता आ रहा था। अब इसे बढ़ाकर 50 पैसे कर दी है। इसका फायदा 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को होगा।
इस वजह से किया बदलाव
संघ चाह दूध की सप्लाई बढ़ाना चाहता है, क्योंकि संघ के पास अभी भरपूर दूध आ रहा है। साथ ही दूध पाउडर भी है। आने वाले दूध व पाउडर को खपाने के लिए कीमत घटाई है। अग्रिम कार्ड धारकों की संख्या अभी कम हैं। संघ इन्हें बढ़ाना चाहता हैं। इसलिए 25 पैसे की छूट को बढ़ाकर 50 पैसे कर दिया है।