क्रिकेट मैच में हुआ बल ब्लास्ट, 8 मौतें, 50 से ज्यादा घायल

काबुल। अफगानिस्तान के खेले जा रहे एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए कई धमाकों में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये धमाके अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में एक हुए। रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर एक फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान यह धमाके हुए।

प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि धमाके दो रॉकेटों के कारण हुए जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। नांगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी के मुताबिक स्टेडियम में एक के बाद हुए तीन बम धमाकों में आठ दर्शकों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए।

इन बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए नांगरहार प्रांत में इस साल हिंसक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। गत सप्ताह राज्य लेखा कायार्लय पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!