
इंदौर में आईटी के अधिकारियों ने असनानी के सहयोगी शरद दरक और भाई द्वारका दरक के यहां छापा मारा है। आईटी को असनानी ग्रुप का हवाला कनेक्शन और एक दर्जन फर्जी कम्पनी के कारोबार का पता चला है। आरोप है कि असनानी ग्रुप घाटे में बताकर कंपनियों को बंद कर देता है। बताया जा रहा है कि आईटी को छापे में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे। इसमें असनानी ग्रुप के कुछ प्रोजेक्ट में आईएएस अफसरों का पैसा लगने की भी खबर आ रही है।
डायरी में मिले कई नेताओं और अफसरों के नाम
सूत्रों के अनुसार दबिश के दौरान कर चोरी के कई दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं टीम को एक डायरी भी मिली है। जिसमें कई अफसरों और नेताओं समेत रसूखदारों के नाम लिखे हैं। टीम इस संबंध में भी जानकारी खंगाल रही है। आयकर की टीम कारोबारी के यहां सुबह से जांच कर रही है। जांच के दौरान टीम ने परिजनों को घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।
इन कंपनियों में डायरेक्टर है VISHAN ASNANI
Vishan Asnani is registered with Ministry of Corporate Affairs (MCA). Their DIN is 00366423. Following is their current and past directorship holdings.
ASNANI BUILDERS AND DEVELOPERS LTD
ASNANI LIFESPACES PRIVATE LIMITED
ASNANI VENTURES PRIVATE LIMITED
Asnani Group Pvt. Ltd. का रिकॉर्ड ही नहीं
VISHAN ASNANI को गूगल सर्च करने पर Asnani Group Pvt. Ltd. का नाम सामने आता है। इसकी एक बेवसाइट asnanigroup.com भी है जिसमें विशन असनानी ने खुद को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया है परंतु MCA के रिकॉर्ड में ऐसी कोई कंपनी का रिकॉर्ड ही नहीं मिल रहा।