भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब पुलिस से नजर बचाकर यातायात नियम तोड़ना आसान नहीं होगा क्योंकि भोपाल अब स्मार्ट सिटी होने जा रही है। ITMS के कैमरे आपको कैप्चर कर लेंगे और आपका चालान अपने आप कट जाएगा। स्मार्ट सिटी के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से चालान जारी करने की प्रक्रिया आज पांच बजे से शुरू हो गई है। अब अगर आपने ट्राफिक के नियमों का पालन नहीं किया तो आपका चालान अपने आप कट जाएगा और 15 मिनट में मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।
शनिवार को हुआ था ट्रायल
प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत शनिवार को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोगों को ट्रायल के तौर पर 15 मिनट के अंदर चेतावनी संदेश जारी किए गए थे। इस मैसेज में यह भी बताया गया कि उन्होंने किस सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ा है। शनिवार को ट्रायल के दौरान 250 वाहन चालकों को चेतावनी मैसेज भेजे गए। इसके लांच हो जाने के बाद सोमवार शाम से रेड लाइट जंप करने, स्टाप लाइन पर नहीं रुकने, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन रोकने, तय गति सीमा से तेज वाहन चलाने और हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वॉट्सएप और ई-मेल से घर आएगा चालान
जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए चिह्नित होंगे। चालान उनके वाॅट्सएप, मोबाइल पर मैसेज, ई-मेल और साधारण डाक से भेजे जाएंगे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com