
गूगल पर सर्च कीजिए 12वीं का रिजल्ट
CBSE और गूगल के बीच पार्टनरशिप हो गई है। इस पार्टनरशिप के तहत 12 वीं कक्षा के परिणाम गूगल सर्च पर आसानी से सर्च किए जा सकेंगे। इसका मतलब यह है की जिस तरह हर छोटी-बड़ी क्वेरी के लिए आप गूगल पर जाकर सर्च कर के उसका परिणाम देख लेते हैं। उतनी ही आसानी से 12 वीं के छात्र अपने परीक्षा परिणाम भी देख सकेंगे। जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस:
अपना रिजल्ट जानने के लिए क्या करें
गूगल/क्रोम टैब अपने फोन या डेस्कटॉप पर खोलें।
सर्च बॉक्स में CBSE 12 Result 2018 टाइप करें।
दी गई सर्च में से CBSE 12 Result 2018 को सेलेक्ट करने के बाद CBSE विंडो ओपन हो जाएगी। इसमें आपका रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी डिटेल्स वेरिफिकेशन के लिए मांगी जाएंगी। इन्हें भर दें।
इसके बाद Check Exam Results बटन पर क्लिक करें।
बस हो गया, आपके सामने आपका रिजल्ट होगा।