CLAT का रिजल्ट जारी होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। देश के 19 प्रमुख नैशनल लॉ कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले टेस्ट CLAT का रिजल्ट कल यानी 31 मई को ही जारी होगा। सुप्रीम कोर्ट ने CLAT के रिजल्ट को 31 मई को घोषित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीवांस रिड्रेसल कमिटी को निर्देश दिया कि उनके पास जितने भी छात्रों की शिकायतें आई हैं, उनको हल करने का फॉर्म्युला 6 जून को कोर्ट में रिपोर्ट के माध्यम से बताए जिसमें यह बताया जाए कि उक्त छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाए या उन्हें अतिरिक्त नंबर दिए जाएं या फिर कोई अन्य समाधान इसका हो सकता है या नहीं? 

13 मई को क्लैट 2018 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। उल्लेखनीय है कि CLAT परीक्षा के दौरान बिजली जाने और कंप्यूटर के सही तरीके से काम न करने के कारण हजारों छात्र पूरी तरह से परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस समस्या को लेकर छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 

CLAT राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे देशभर के नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। इस साल यह परीक्षा नैशनल अडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्ची आयोजित कर रहा है। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!