भोपाल। कम्प्यूटर में खराबी आने पर हर कोई कम्प्यूटर इंजीनियर की सेवाएं लेता है। कंस्ट्रक्शन कंपनी भी धर्मेंद्र गुप्ता की सेवाएं लेती थी। इसी कंपनी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के कम्प्यूटर वायरल क्लीन करने के बहाने धर्मेद्र उनके पास आया और कुछ देर कम्प्यूटर में काम करके चला गया। इसके बाद धर्मेंद्र ने महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धर्मेंद्र कहता था कि उसके पास महिला कर्मचारी के कई अश्लील फोटो और बातचीत की आॅडियो रिकॉर्डिंग है। यदि उसने बात नहीं मानी तो वो सबकुछ वायरल कर देगा।
मिसरोद पुलिस के मुताबिक तुलसीनगर में की 42 वर्षीय महिला होशंगाबाद रोड स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी। कंपनी में होशंगाबाद रोड स्थित अभिनव होम्स के पास रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता का आना जाना था। वह कम्प्यूटर आदि सुधारने का काम देखता था। इस वजह से दिसंबर-17 में धर्मेंद्र से महिला की जान पहचान हो गई। कंपनी के काम के सिलसिले में महिला की धर्मेंद्र से फोन पर बात होने लगी थी। दफ्तर में धर्मेंद्र महिला के पास आकर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता था। साथ ही उसका पीछा भी करता था।
महिला ने शिकायत में बताया कि 24 अप्रैल 18 को सुबह 9.30 बजे वह घर में अकेली थी, तभी धर्मेंद्र उसके घर में घुस आया और हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया। शोर मचाने पर धर्मेंद्र भाग निकला था। बाद में धर्मेंद्र ने महिला को ब्लैकमेल कर कहा कि तुम्हारी बातचीत की रिकॉर्डिंग और फोटो मेरे पास हैं। मेरा कहना नहीं माना तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। धर्मेंद्र की हरकतों से परेशान होकर उसे नौकरी तक छोड़ना पड़ी थी।
निशातपुरा पुलिस को भी थी तलाश
मिसरोद थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र गुप्ता के पास से बरामद मोबाइल से साइबर एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ अवधपुरी और निशातपुरा थाना में भी छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने के केस दर्ज हैं। निशातपुरा वाले प्रकरण में धर्मेंद्र फरार चल रहा था।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com