
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक संगम नगर निवासी अनुपमा शुक्ला (39) की शिकायत पर देर रात पति अवनीश, ससुर सूर्यनारायण (रिटायर्ड डीएसपी), सास मनोरमा और ननद गीता तिवारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। अनुपमा का आरोप है कि वर्ष 2006 में उसकी अवनीश से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपित शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। पति का सुखदेव नगर में चिप्स कारखाना है। सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर आया और अनुपमा से मारपीट की और उसका गाउन फाड़ दिया। बाल पकड़कर घसीटने लगा तो जेठानी स्वदेसा की मदद से बचकर घर से निकली।
लोगों ने मदद नहीं की, चुपके से भतीजे ने दिया फोन
पीड़िता ने सड़क पर कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। कुछ देर बाद जेठानी के बेटे ने फोन लाकर दिया तो डीआईजी और एसपी को कॉल किया। बाद में डायल 100 पहुंची और अनुपमा को थाने भिजवाया। अनुपमा ने पुलिस को बताया ससुर ने चरित्र पर आरोप लगाकर उसे घर से निकालने की कोशिशें भी की। ससुर ने कहा कि उनकी पुलिस विभाग में जान-पहचान है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती।