![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgcXhgU6NStmOcDkwYSMMR5JXUff3adrPXrRzp_nTv_LaD9YbKXM2SFtj7bGKIknEWb5pyB3m8bZWnLTGWAojy1CVjB1zZs6hxYN28C5o6BX39oMOuedA_w5zlsXk72wNo1smngsIIc1s7T/s1600/55.png)
क्या था मामला
2012 में दिग्विजय सिंह ने नितिन गडकरी पर सांसद अजय संचेती के साथ बिजनस लिंक के आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि संचेती को कोल ब्लॉक आवंटित कराने के लिए गडकरी ने 490 करोड़ रुपये लिए थे। इन आरोपों के बाद गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था।
उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वह किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के कोयल ब्लॉक आवंटन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। दिसंबर 2012 में कांग्रेस नेता को इस मामले में जमानत लेनी पड़ी थी।