इंजीनियर का दावा: मेरी तपस्या के कारण ही भारत में अच्छी बारिश होती है

नई दिल्ली। आपने भी कई इंजीनियर्स को दावा करते सुना होगा परंतु वो अपने इनोवेशन और इंजीनियर के लिए दावा करते हैं। गुजरात में एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने दावा किया है कि 2010 के बाद से भारत में जितनी भी बारिश हुई है वो उसकी तपस्या के कारण हुई है। इंजीनियर रमेशचंद्र फेफर का दावा है कि उनके पास दिव्य शक्तियां हैं और इसका अहसास उन्हे 2010 में हुआ। अब वो तपस्या में लीन हैं ताकि भारत की तरक्की हो सके। 

सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पद पर कार्यरत रमेश चंद्र फेफर को कई दिनों से ऑफिस न आने के कारण नोटिस जारी किया गया था। जवाब में रमेश ने कहा कि वह भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि हैं और तपस्या में लीन होने के कारण ऑफिस नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगा। 

जब मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था, तब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं। दो पृष्ठों के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं ऑफिस में बैठ कर तपस्या नहीं कर सकता हूं।' अधिकारी ने दावा किया कि उसकी तपस्या के कारण ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!