नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 पैसों की कमी की खबर बुधवार सुबह जो थोड़ी राहत लेकर आई थी, वह गलत साबित हुई। आईओसी की वेबसाइट पर गलती से दिल्ली में पेट्रोल 60 पैसे, जबकि डीजल 56 पैसे सस्ता दिखाया गया, जबकि हकीकत में यह कमी बस एक पैसे हुई थी।इंडियन ऑयल कॉर्पेशन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, वहीं आज यह 78.42 प्रति लीटर है. उधर मुंबई में कल 86.24 रुपये लीटर के मुलाकले आज 86.23 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो यह दिल्ली में 69.30 प्रति लीटर और मुंबई में 73.78 रुपये प्रति लीटर है।
IOC की साइट पर मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल के दाम
आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह कमी बस 1 पैसे थी, लेकिन कुछ क्लेरिकल चूक की वजह से 25 मई के दाम आज प्रकाशित हो गए। इस चूक को बाद में सुधार लिया गया। दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 दिनों से जारी इजाफे के कारण के लोग खासे परेशान हैं। इस वजह से देश की सबसे तेल विक्रता कंपनी की साइट पर दी गई पेट्रोल डीजल की कीमतों में 60 पैसों की कमी की इस जानकारी ने उन्हें थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन वह गलत साबित हुई।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
DELHI-NCR में बढ़ी CNG की कीमत
इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी के दाम 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए . इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि रुपये में गिरावट और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है जिसकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमतों में 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की गई है. यहां इसकी कीमत 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।