भोपाल। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दहेज की गणना करने वाली एक बेसाइट dowrycalculator.com की शिकायत की है। उनका कहना है कि यह एक गैरकानूनी एवं आपराधिक गतिविधि है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए एवं इसके डवलपर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सिंधिया ने भारत के प्रधानमंत्री के कार्यालय एवं महिला और बाल विकास मंत्रालय को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई।
Someone just brought this site to my attention. Absolutely shameful! Let me remind the developers that giving or taking dowry is illegal in India. I urge the @MinistryWCD, @PMOIndia to take immediate action against this.https://t.co/KQWBxQtd7J— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) May 28, 2018
भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री मैनका गांधी ने सिंधिया को रिप्लाई करते हुए बताया कि हमने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है। निश्चित रूप से यह शर्मनाक है। हम परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।
Shri. @JM_Scindia ji, this is indeed shameful. I am getting this examined. @MinistryWCD https://t.co/CUF7nXloau— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) May 29, 2018
क्या है इस बेवसाइट में
इस बेवसाइट में किस व्यक्ति को कितना दहेज मिलना चाहिए। यानी की दूल्हे की कीमत क्या होगी यह बताया जाता है। इसमें दूल्हे की उम्र, जाति, प्रोफेशन, मासिक वेतन, वो किस देश में काम करता है, उसकी त्वचा का रंग, हाइट, उसके पिता का प्रोफेशन एवं यह उसकी कौन सी प्रस्तावित शादी है। इसके बारे में पूछा जाता है और फिर रिजल्ट में बताया जाता है कि उसको कितना दहेज मिलना चाहिए।BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com