भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) ने आज एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए मध्यप्रदेश के 20 जिलाध्यक्षों को बदल दिया है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह को चुनाव समन्वय समिति और सुरेश पचौरी को चुनाव योजना समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। माना जा रहा है कि अभी कुछ और नियुक्तियां व फेरबदल होना है जो इसी माह में संभव हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की लिस्ट इस प्रकार है:
विट्ठल दास मीणा को गुना,
बैजनाथ यादव को शिवपुरी,
कन्हैया राम लोधी को अशोकनगर,
देवेंद्र शर्मा को ग्वालियर,
अजय टंडन को दमोह,
गुरमीत सिंह मांगू को रीवा,
सुभाष गुप्ता को शहडोल,
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
मिथिलेश जैन को कटनी शहर,
गुमान सिंह ठाकुर को कटनी ग्रामीण,
राजकुमार खुराना को सिवनी,
वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को डिंडोरी,
विश्वेवर भगत को बालाघाट,
कैलाश मिश्रा को भोपाल शहर,
अरुण श्रीवास्तव को भोपाल ग्रामीण,
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com
रतन सिंह ठाकुर को सीहोर,
नारायण सिंह को राजगढ़,
सुनील शर्मा को बैतूल,
कपिल फौजदार को होशंगाबाद,
मनोज राजानी को देवास
वीरेंद्र सिंह राठौर को बड़वानी
आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com