भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां भाजपा नेता शरदा पंतावने के बेटे विनय पंतावने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने 7 साल की बच्ची को काबू किया और उसके कपड़े उतारकर फोटो खींचने लगा। सार्वजनिक स्थल पर इस हरकत को देखकर भीड़ ने विनय को पकड़कर धुन डाला। सत्ता की खनक देखिए कि विनय खुद पुलिस थाने पहुंचा और मारपीट का मामला दर्ज करने का दवाब बनाने लगा।
मामला कमला नगर का है। नया बसेरा निवासी सात साल की मासूम कक्षा दूसरी की छात्रा है। टीआई कमला नगर आशीष भट्टाचार्य के अनुसार शनिवार शाम बच्ची एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। तभी आईआईएफएम के सामने नाले में साफ-सफाई करवा रहा निगम का सुपरवाइजर विनय पंतावने ने उसे पकड़ लिया। उसने मासूम के कपड़े उतारवाकर अश्लील फोटो खींचना शुरू कर दिया।
बच्ची के शोर मचाने के बाद पहुंचे लोगों ने की पिटाई
बच्ची के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। इसके बाद विनय खुद ही थाने पहुंचा और लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराने का प्रयास करने लगा। तभी बच्ची के परिजन भी थाने पहुंच गए। शिकायत पर पुलिस ने विनय पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।