
पुलिस ने बताया कि लड़की एक निजी अस्पताल में साफ-सफाई का काम करती है। अस्पताल में काम करते समय ऑटो पार्टस की दुकान पर काम करने वाले माइकल नाम के एक शख्स से उसकी जान पहचान हो गई थी। जिसके बाद शाम के वक्त माइकल उसे अचारपुरा ईंटखेड़ी ले गया और उसने अपने दोस्त सलमान को भी बुला लिया।
जहां तीनों ने रूककर एक ढाबे पर शराब पी। इसके बाद किशोरी को घूमाने के बहाने एक निर्माणधीन बिल्डिंग में लेकर पहुंचे, जहां दोनों आरोपी लड़की के साथ गैंगरेप करना चाहते थे। लड़की ने जब उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। इज्जत बचाने के लिए लड़की छत से नीचे कूद गई।