
सूत्रों के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान 6 ग्राहकों को पकड़ा गया था लेकिन एक ग्राहक को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वह एक राजनेता का रिश्तेदार था। हालांकि सीएसपी लोकेश सिन्हा ने इस तरह की बात से इनकार किया है।
गांधीनगर सेक्स रैकेट में पकड़े गए युवक :
1 - सुनील मेवाड़ा S/O राजमल मेवाड़ा, निवासी ग्राम झरखेड़ा, थाना दौरहा, जिला सिहोर
2 - रोहित सिंह S/O प्रमोद कुशवाहा, ठाकुर मोहल्ला दोराहा जिला सिहोर
3 - हरीश शर्मा S/O ओमप्रकाश शर्मा, ग्राम समोनीय थाना, दोराहा जिला सीहोर
4 - भानुप्रताप सिंह S/O ओमप्रकाश सिंह ठाकुर मोहल्ला दोराहा जिला सिहोर
5 - शुभम मेहरा S/O नंदराम मेहरा, नारियालखेड़ा, थाना गौतमनगर, भोपाल
बताया जा रहा है कि थाईलैंड से आई दोनों लड़कियों के पास टूरिस्ट वीजा है। वहीं पकड़े गए ग्राहकों में पांच आरोपी सीहोर जिले के दोराहा और एक आरोपी भोपाल के नारियल खेड़ा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 कार 45000 नगद और 10 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेज दी है। साथ ही विदेशी लड़कियों के पास से जप्त दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।