भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 6 महीने लम्बी पैदल नर्मदा परिक्रमा कर आए। नई तरह की राजनीति करने का ऐलान कर दिया बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनके फालोअर्स ने उन्हे ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सारा देश पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भड़क रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश भर की भाजपा राज्य सरकारें बैकफुट पर हैं लेकिन जब यही बात तथ्य और तर्कों के साथ दिग्विजय सिंह ने कही तो ट्रोल कर दिए गए।
पेट्रोल-डीजल के बारे में क्या बताया दिग्विजय सिंह ने
दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर पीएम नरेंद्र मोदी या मोदी सरकार का नाम लिए बिना बताया कि 2014 से 2018 के बीच केंद्र सरकार ने कितनी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 211.7% और डीजल पर 443.06% एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। इसके अलावा वो सड़क एवं अधोसंरचना विकास के नाम पर 8 रुपए प्रतिलीटर सेस अलग से ले रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने लिखा:
Central Excise Duty on Petrol
May 2014 - Rs 9.2/litre
May 2018 - Rs 19.48/litre
% increase - 211.7%
Central Excise Duty on Diesel
May 2014 - Rs 3.46/litre
May 2018 - Rs 15.33/litre
% increase - 443.06%
In present budget Additional Excise Duty (Road and infrastructure Cess) Rs 8/litre.
फालोअर्स ने क्या लिखा (कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाएं)
pushpraj tiwari @pushpraj9787 | मध्यप्रदेश में ऐसे ही हिसाब लगाकर सरकार चलाते तो आजभी आप की सरकार होती
शिiv mishra @ ShivMishra123 | बिस्किट पेट्रोल और डीज़ल में डुबो कर खाते हो क्या।
Mr Indian @MrIndian15 | Sir , tweet in not enough ! You @INCIndia should come out on street and do protest nationwide..
A Siddharth @Sid_Avenger | Get your math right! It's 211.7% and 443.06% of the previous value = 111% and 343.06% increase. It is a huge increase regardless.
इनके अलावा काफी सारे ऐसे गंदे कमेंट्स हैं, जिन्हे लिखा नहीं जा सकता।