---------

वन कर्मचारी हड़ताल: चौथे दिन दर्जनों ने मुंडन कराए

भोपाल। मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ एवं मध्य प्रदेश रेंजर एसोसिएशन आज चौथे दिन भी हड़ताल पर थे। देवास में इस अवसर पर कर्मचारियों ने मुंडन कराया एवं 'कमल का फूल हमारी भूल' नारे लगाए। इसके अलावा खंडवा में पंधाना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस से विधायक की दावेदारी करने वाले आसाराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस की ओर से कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया की अगर सत्ता में हमारी सरकार होती तो हम आप की जायज मांगों को तत्काल पूरा कर देते क्योंकि वन्य प्राणी एवं पर्यावरण से पूरा विश्व प्रभावित होता है। इसके लिए पक्ष एवं प्रतिपक्ष की आवश्यकता नहीं होती है। यह प्राण वायु से संबंधित विभाग है। इसके बारे में सरकार को सोचने की जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए। 

भोपाल में कांग्रेस ने दिया समर्थन


भोपाल में वन कर्मचारियों की हड़ताल को कांग्रेस ने समर्थन का ऐलान किया। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कर्मचारियों को संबोधित किया एवं आश्वस्त किया कि उनकी सरकार आने पर वन कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी की जाएंगी। 

बालाघाट में 1 दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने मुंडन कराया


हड़ताल के चौथे दिन बालाघाट में एक दर्जन से ज्यादा वन कर्मचारियों ने मुंडन कराकर ऐलान किया कि अब उन्हे शिवराज सरकार से कोई उम्मीद नहीं रह गई है। जैसा बर्ताव सरकार उनके साथ कर रही है, चुनाव में वैसा ही बतौर वो और उनके परिवार भाजपा के साथ करेंगे। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });