किसानों द्वारा लताड़े गए मंत्री ने कहा: रिपोर्ट आने से वो जिंदा तो नहीं हो जाएंगे

Bhopal Samachar
इंदौर। बीते रोज अपनी ही विधानसभा में किसानों द्वारा लताड़े गए कृषि राज्य मंत्री बाल कृष्ण पाटीदार ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए गोलीकांड के एक बरस होने को हैं लेकिन अब तक मंदसौर गोलीकांड के लिए गठित किए गए जांच आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। इस पर कृषि राज्य मंत्री बाल कृष्ण पाटीदार ने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट आने से मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसान दोबारा जिंदा नहीं हो जाएंगे। इधर किसान गोलीकांड के दोषियों को दंडित किए जाने की मांग कर रहे हैं। 

दरअसल, मंदसौर गोलाकांड में मृत छह किसानों की मौत की जांच कर रहे आयोग की एक साल बाद भी रिपोर्ट जनता के सामने नहीं आई है। आयोग को शुरुआत में तीन महीने में रिपोर्ट देने कहा गया था। कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि मंदसौर गोलीकांड में छह किसानों की मौत की जांच कर रहे न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने से मृत किसान जिंदा नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वो जांच का विषय है और उसमें समय लगता है। ये दुर्घटना थी, जैसे भूकंप आ गया। उसमें किसी को दोष देना ठीक नहीं है, उसकी गहराई से जांच हो रही है।

1 जून से किसानों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन है

पाटीदार ने कहा कि आयोग को समय लग रहा है, रिपोर्ट तो आनी ही है। उन्होंने कहा कि दुखद घटना थी, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। परिवारों की सहायता मुख्यमंत्री ने की है। एमपी में प्रस्तावित किसान आंदोलन के बारे में मंत्री ने कहा कि 1 से 10 जून तक ये किसानों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन है क्योंकि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए छटपटा रही है। किसानों, मज़दूरों और व्यापारियों के जरिए ही कांग्रेस रास्ते से आने के लिए तैयार है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!