
नगर पालिका में कार्यरत राजेश के मुताबिक वह कई दिनों से सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहा था। उसकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। पीड़ित की माने तो आज जब वह नगर पालिका पहुंचा तो उसे परेशान किया गया। उसने गाडरवारा नगर पालिका के सीएमओ और अन्य तीन कर्मचारियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया।
नगर पालिका के सामने आग लगाकर राजेश को यहां वहां दौड़ते हुए देख वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। इस घटना की वायरल वीडियो में नगर पालिका सीएमओ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता देख जांच शुरु कर दी है। साथ ही तहसीलदार ने पीड़ित युवक के कथन लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।