
सांसद अनूप मिश्रा के संसदीय क्षेत्र श्योपुर जिले के तलवदा में एक बिजली सब स्टेशन का शिलान्यास 15 मई को किया गया। यह शिलान्यास कोटा बूंदी के सांसद ओम बिरला से कराया गया। राजस्थान के सांसद ओम बिरला पार्टी की विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां पार्टी के कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान यह रणनीति बना ली गई और अनूप मिश्रा को अपमानित करने के लिए ओम बिरला से शिलान्यास करा लिया गया।
अब अनूप ने इस बात से नाराज होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अनूप ने लिखा है कि उनके क्षेत्र में दूसरे राज्य के सांसद से विकास कार्यों का शिलान्यास कराना न केवल उनका बल्कि पूरी व्यवस्था का अपमान है। उल्लेखनीय यह भी है कि जिस सब स्टेशन का शिलान्यास राजस्थान के सांसद से कराया गया उसके लिए बजट अनूप मिश्रा ने अपनी सांसद निधि से स्वीकृत किया है। माना जा रहा है कि श्योपुर जिला अध्यक्ष बिना हाईकमान की सरपरस्ती के इस तरह की गलती नहीं कर सकते।