सेना के जवान ने सीट विवाद में सहयात्री को आतंकवादी बताया

जबलपुर। यह पद के दुरुपयोग का मामला है। दानापुर से पुणे जा रही ट्रेन में कटनी के समीप आर्मी के एक जवान ने जबलपुर जीआरपी कंट्रोल रूम में फोन कर ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना दी। चूंकि सूचना आर्मी के जवान ने दी थी अत: पूरी गंभीरता से लिया गया और जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर पूरा स्टेशन घेर लिया। नजदीक मौजूद सेना की टुकड़ी को भी सूचना दे दी गई। ट्रेन रुकते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गई लेकिन फिर पता चला कि यह सूचना तो झूठी थी। दरअसल, आर्मी जवान की सीट पर एक अन्य यात्री आकर बैठ गया था। बस इसी विवाद में सहयात्री को सबक सिखाने के लिए आर्मी जवान ने झूठी सूचना दी।  सेना पुलिस ने आर्मी जवान का आइकार्ड जब्त कर लिया। आगे की कार्रवाई सेना के स्तर पर ही होगी। यात्रियों ने बताया कि सेना के जवान ने ट्रेन में यात्रियों से जमकर झगड़ा किया था।

आर्मी का जवान नंदन कुमार ट्रेन 12150 में परिवार के साथ पटना से पुणे की यात्रा कर रहा था। एस-5 कोच में उसकी सीट रिजर्व थी, लेकिन कुछ लोग उसकी सीट पर आकर बैठ गए। उसने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। इस पर आर्मी जवान का यात्रियों के साथ विवाद हो गया। इससे नाराज जवान कुछ देर के लिए वहां से हट गया और ट्रेन के गेट पर जाकर जीआरपी कंट्रोल रूम में अपनी सीट पर आतंकवादी बैठे होने की सूचना दे दी।

बाथरूम में छिपा मिला जवान

जैसे ही अधिकारी कोच की सीट पर पहुंचे, न तो जवान मिला और न ही आतंकवादी। जांच अधिकारियों ने उसे खोजा तो वह ट्रेन के बाथरूम में छिपा मिला। प्लेटफार्म पर उतारकर उससे पूछताछ की, तो नंदन कुमार ने माना कि उसी ने आतंकवादी होने की सूचना दी थी।

इनका कहना है
'दोपहर को जीआरपी कंट्रोल में फोन आया कि ट्रेन नंबर 12150 के स्लीपर कोच में आतंकवादी हैं। जांच में सूचना गलत निकली। आर्मी के जवान ने सीट से यात्री को हटाने के लिए यह सूचना दी थी।'
वीरेन्द्र कुमार, 
टीआई, आरपीएफ, जबलपुर पोस्ट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!