---------

व्यापमं घोटाले पर बन रही है फिल्म, इमरान हाशमी करेंगे मास्टमाइंड का रोल

भोपाल। सारे देश में कुख्यात मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले पर अब बड़े पर्दे की फिल्म बनने जा रही है। नाम रखा गया है 'चीट इंडिया'। इस फिल्म में व्यापमं घोटाले के मास्टर माइंड का रोल इमरान हाशमी अदा करेंगे। मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और घोटाले में जेल गए मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का रोल कौन प्ले करेगा अभी फाइनल नहीं हुआ है। फिल्म के निर्माण के लिए भूषण कुमार की टी-सीरीज, अतुल कासबेसकर और तनुज गर्ग की एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ हाथ मिलाया है, जिसका निर्देशन सौमिक सेन कर रहे हैं।

इमरान हाशमी ने एक बयान में कहा, " चीट इंडिया की पटकथा और शीर्षक बहुत दमदार है। यह उन सब कहानियों में सबसे दिलचस्प है, जिन्हें मैंने अब तक पढ़ा है और मैं वो भूमिका निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं, जो मुझे लगता है कि मेरे फिल्मी करियर की एक यादगार भूमिका होगी।"

लखनऊ में होगी शूटिंग
जुलाई से 'चीट इंडिया' की शूटिंग लखनऊ से शुरू होगी। 'चीट इंडिया' का सब्जेक्ट इमरान को इतना पसंद आया है कि वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट अपने साथ मॉरीशस ले जा रहे हैं। 'चीट इंडिया' को लेकर वह वर्कशॉप भी कर चुके हैं। फिल्म में इमरान नकल या शिक्षा माफिया के रूप में दिखाई देंगे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });