---------

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर शिवराज की मंत्री को विकास का मसीहा बताया

ग्वालियर। शिवपुरी से बड़ी खबर आ रही है। हाल ही में राहुल गांधी द्वारा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए बैजनाथ सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने संतोष जताया कि यशोधरा राजे के कारण शिवपुरी में विकास हो रहे हैं। मजेदार तो यह है कि पत्रकारों को यह कहकर आमंत्रित किया गया था कि मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस विश्वासघात दिवस मना रही है और इसी अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। माना जा रहा था कि प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर हमला होगा परंतु उल्टा ही हो गया। 

मंत्री की तारीफ में क्या कहा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि ने कहा कि वह (यशोधरा राजे सिंधिया) काफी मेहनत करती हैं और विकास के काम भी हो रहे हैं। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बहुत मेहनत करती हैं और उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि यदि मंत्री इतनी मेहनत करती हैं तो फिर शिवपुरी से आप कांग्रेस को कैसे जिताएंगे तो वह बोले कि प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल है, इसी वजह से हम जीतेंगे। बैजनाथ सिंह जब यह बयान दे रहे थे, उनके साथ कोलारस के कांग्रेस विधायक महेन्द्र यादव एवं पोहरी से टिकट के दावेदार हरिबल्लभ शुक्ला भी मौजूद थे। 

यशोधरा राजे ने दिया धन्यवाद

यशोधरा राजे सिंधिया ने तत्काल बैजनाथ सिंह तो धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा: धन्यवाद देना चाहूंगी कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष शिवपुरी, बैजनाथ यादव जी का, कि उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर मेरे द्वारा, शहर के लिए कराए जा रहे जनकल्याण व विकास  के कार्यो की सरहाना की। सबका साथ, शिवपुरी का विकास ही हम सबका मूलमंन्त्र होना चाहिए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास हैं बैजनाथ सिंह

बता दें कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास हैं। उन्हीं की कृपा से वो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनाए गए। दरअसल सिंधिया ने कोलारस उपचुनाव में रामसिंह यादव के बेटे महेन्द्र यादव को टिकट दिया था। बैजनाथ सिंह यादव के बिना महेन्द्र को जिताया नहीं जा सकता था अत: सिंधिया ने इस मदद के बदले बैजनाथ सिंह को जिलाध्यक्ष बनवाया। 
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });