अरुण अर्णव खरे की दो कृतियों का लोकार्पण

Bhopal Samachar
भोपाल। चर्चित साहित्यकार अरुण अर्णव खरे के कहानी संग्रह “भास्कर राव इंजीनियर” तथा व्यंग्य संग्रह “हैश टैग और मैं” का लोकार्पण दो जून को प्रसिद्ध साहित्यकार पद्म श्री डॉ नरेंद्र कोहली की अध्यक्षता तथा पद्म श्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। कार्यक्रम में मशहूर व्यंग्यकार सूर्यबाला, श्रवण कुमार उर्मलिया, व्यंग्य श्री से सम्मानित गिरीश पंकज, राकेश पालीवाल, जनसंदेश टाइम्स के संपादक सुभाष राय व अट्टहास के संपादक अनूप श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का आयोजन शहीद भवन में संध्या चार बजे से होगा।

शांति-गया स्मृति सम्मान 

भोपाल: गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच के तत्वावधान में संस्थित शांति-गया स्मृति सम्मान दो जून को अपरान्ह चार बजे से शहीद भवन भोपाल में एक गरिमा मय समारोह में दिए जाएँगे। समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री नरेंद्र कोहली करेंगे तथा पद्म श्री ज्ञान चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ग़ाज़ियाबाद के व्यंग्यकार श्री श्रवण कुमार उर्मलिया को शांति-गया शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें रु 5100/-, शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। 

इसके साथ ही चार श्रेणियों में दिए जाने वाले साहित्यक पुरस्कारों में रु २१००/- का उपन्यास विधा का पुरस्कार कन्नौज के सुलभ अग्निहोत्री को “पूर्व पाठिका” पर, कहानी विधा में शुजालपुर के डॉ गोपाल नारायण आवटे को “ज़िंदगी ख़ूबसूरत है” पर, व्यंग्य विधा में रायपुर की डॉ. स्नेहलता पाठक को “व्यंग्यकार का वसीयतनामा” पर तथा कविता में लखनऊ की गीता कैथल को “मँझधार में संवेदना” पर दिया जाएगा । कला श्रेणी मे भोपाल की चित्रकार रेखा भटनागर एवं लखनऊ के परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव को व खेल श्रेणी में ओलिम्पियन जलालुद्दीन एवं हाकी स्टेटिस्ट्शियन बीजी जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

इनके साथ ही 1100/- के द्वितीय पुरस्कार सर्व श्री सुरेंद्र नायक (नेफ्रो वार्ड), नई दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव (कही अनकही), डॉ. देवी प्रसाद पाण्डे (क्रांति केशरी), जबलपुर के आचार्य संजीव सलिल (काल है संक्रान्ति का), अहमदाबाद की प्रीति अज्ञात (मध्यान्तर), नई दिल्ली के रामकिशोर उपाध्याय (दीवार में आले), गोकुल सोनी (सारे बगुले संत हो गए) तथा जांजगीर के विजय राठौर (दर्द की अंतर्कथा) को दिए जाएंगे । इंदौर के अनिल वर्मा को क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के जीवन चरित्र  पर आधारित पुस्तक के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । सुरेश तन्मय, सुरेश पाल वर्मा जसाला, कपिल शास्त्री, विनीता राहूरीकर तथा बबीता चौबे को शांति-गया स्मृति प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!