
जानकारी के मुताबिक, भिंड में एक कोचिंग सेंटर के नजदीक 20 वर्ष के करीब आयु का एक युवक छात्राओं के सामने ही खुलेआम अपना प्राइवेट पार्ट प्रदर्शित करता था। हैरानी वाली बात तो यह है कि उसने यह अश्लील हरकत लगातार दूसरे दिन की। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में भी कैद हो गई। दूसरे दिन जब युवक दोबारा वहां पहुंचा और फिर से अश्लील हरकतें करनी शुरू कीं तो छात्राएं गुस्सा हो गईं। छात्राओं ने शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि शख्स ने नीले रंग की जैकेट पहन रखी है और मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह की एक घटना मुंबई के अंधेरी में बीते शुक्रवार को घटी, जब एक महिला पैसेंजर के सामने ही कैब ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा। कैब ड्राइवर की इस हरकत पर महिला कार से तुरंत बाहर निकल आई तो आरोपी ड्राइवर ने महिला से गाली गलौज भी की।