MP NEWS DESK | मध्य प्रदेश समस्त संविदा कर्मचारी समिति दिनांक 1 मई 2018 मजदूर दिवस के अवसर पर समिति के संयोजक इंजीनियर अजय तिवारी के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिलों से निष्कासित संविदा कर्मचारियों की विशाल पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें प्रांतीय कमेटी एवं मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएसन के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभागीय समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर तथा मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक श्री उदित भदोरिया जी श्री सुधीर नेमा प्रंतीय महामंत्री जी उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 मई 2018 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित संविदा महापंचायत में निष्कासित संविदा कर्मचारियों की बहाली एवं नियमितीकरण के आदेश प्रसारित किए जाने की प्रत्याशा में माननीय मुख्यमंत्री जी का रक्तदान से तुला दान कर अभूतपूर्व 🚩ऐतहासिक🚩 स्वागत किया जाएगा जिसके तारतम्य में समस्त जिलों में रक्तदान शिविर दिनांक 3 मई से 10 मई तक आयोजित किए जाएंगे।
प्रांतीय संयोजक इंजी अजय तिवारी जी द्वारा बताया गया कि पूर्व में 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर जिला टीकमगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित कर स्वयं एवं 51 निष्कासित संविदा साथियों के साथ आयोजन कर शुभारंभ किया गया था उसी तारतम्य में माननीय मुख्यमंत्री जी का अभूतपूर्व आभार एवं स्वागत किया जाएगा इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से श्री रमेश चंद शर्मा जी अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से 11 मई के बाद तिथि प्रदान करने हेतु समिति ने निवेदन किया है जिससे कि निष्कासित संविदा कर्मियों द्वारा स्वम के रक्त से किये गए रक्त संचय से माननीय मुख्यमंत्री जी तुलादान किया जा सके जो कि संविदा के इतिहास का आज तक के किये गए स्वागत आभार का आविष्मनीय होगा।
साथ ही निष्कासितो के प्रदेशाध्यक्ष दल द्वारा समिति के प्रांतीय पदाधीकारियो के नेतृत्व में कल संबंधित विभागवार मंत्रियो एवं प्रमुख सचिवों से मुलाकात कर विशेष चर्चा की जायेगी उक्त पंचयात में समिति के प्रन्तीय प्रबक्ता इंजी राघवेंद्र शर्मा जी ,,प्रन्तीय सचिब श्री रमेश सिंह तोमर जी तथा कु रेनु उपाध्याय जी प्रन्तीय महिला प्रमुख संविदा स्वास्थ्य संघ सहित समस्त विभाग निष्कासित कर्मचारी अधिकारी संघ के संभागीय अध्यक्ष रीवा लेखाधिकारी श्री संदीप चतुर्वेदी व उनके साथ हजारो की संख्या में निष्कासित संविदा कर्मचारी रहे।