BOLLYWOOD की सबसे महंगी DANCE FILM होगी ABCD 3, वरुण और कैटरीना दिखेंगे

टीवी शो डांस प्लस में धमाल मचाने वाले रेमो डिसूज अपनी नई फिल्म ABCD 3 की फाइनल तैयारियों में जुट गए हैं। कलंक की शूटिंग खत्म होते ही ABCD 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे महंगी डांस फिल्म होगी जो केवल भारत ही नहीं पूरी दुनिया के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। वरुण का कहना है कि यह फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है। 

रियल लाइफ स्टोरी पर बन रही है फिल्म

वरुण धवन ने बताया है कि उनकी आने वाली यह डांस फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित होगी। वरुण के अनुसार, ‘मैं रेमो के साथ दोबारा हाथ मिलाने जा रहा हूं, जिसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। हमें एबीसीडी 2 के बाद एक कमाल की स्टोरी की तलाश थी, जिस पर हम दोनों फिर से हाथ मिला सकते। जब रेमो और तुषार मेरे पार अपना आइडिया लेकर आये, तो मुझे वो पसंद आया। जहां पिछली एबीसीडी एक रियल डांस ग्रुप की कहानी थी, वहीं इस बार भी हम दर्शकों के सामने एक रियल लाइफ स्टोरी पेश करने जा रहे हैं।’

बहुत बड़े स्केल पर की जायेगी शूटिंग

जब वरुण धवन और कटरीना कैफ की इस नई फिल्म का ऐलान किया गया था, तब रेमो ने यह दावा किया था कि उनकी यह फिल्म भारत की सबसे मंहगी डांस फिल्म होगी। वरुण धवन भी रेमो की इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। वरुण के अनुसार, ‘रेमो की यह फिल्म उम्मीद से बहुत बड़ी होगी। इसके माध्यम से हम न केवल भारत बल्कि दुनिया के दर्शकों को आकर्षित करना चाहते हैं। हालांकि इस फिल्म से भी हम दर्शकों के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं न कि उन्हें इम्प्रेस करना चाहते हैं।’

फिल्म के निर्माता न केवल इस फिल्म को बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं बल्कि इसे रिलीज भी बड़े स्तर पर करना चाहते हैं। वरुण ने बताया है कि, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि यह फिल्म 4डीएक्स में रिलीज हो। अगर ऐसा होता है तो यह अपनी तरह की पहली भारतीय हिन्दी फिल्म होगी।’

कटरीना और वरुण साझा कर रहे हैं डांस वीडियोज

कटरीना कैफ और वरुण धवन दोनों ही जबरदस्त डांसर्स हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ने हाथ मिलाकर इस फिल्म का स्तर बहुत बढ़ा दिया है। वरुण के अनुसार, ‘कटरीना के हां कहने के बाद यह फिल्म बहुत ही बड़ी हो गई है। मैं कटरीना के साथ शूटिंग शूरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं। हर कोई जानता है कि वो कितनी बड़ी स्टार हैं, हालांकि मैं उनकी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा। उन्होंने लगातार अपने आप को साबित किया है और एक सुपरस्टार का तमगा अपने नाम किया है।’

फिल्म की तैयारियों को लेकर वरुण धवन ने बताया है कि, ‘इस समय हम दोनों फिल्म के बारे में काफी सारी बातें करते हैं, डांस वीडियोज एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इससे हम दोनों दिमागी तौर पर एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए तैयार हो रहे हैं। हम दोनों अलग-अलग डांस फॉर्म्स की बात करते हैं, जो हम साथ में कर सकते हैं। हम दोनों जल्द ही फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे, देखिए उसके बाद क्या रिजल्ट आता है।’
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!