MUMBAI | INDIA | देश भर की बड़ी कंपनियां DIGITAL ADVERTISING का रुख कर रहीं हैं। वो लगातार डिजिटल ऐडवर्टाइजमेंट का बजट बढ़ाती जा रहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल विज्ञापन बाजार में इस साल भी तेजी जारी रहेगी और 30 फीसदी सालाना की वृद्धि के साथ दिसंबर तक यह 12,046 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) और कांतार IMRB की संयुक्त रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
इसके अनुसार डिजिटल विज्ञापन खर्च 2018 के आखिर तक लगभग 9,266 करोड़ रुपये रहना अनुमानित है। यह देश में कुल विज्ञापन खर्च (59,000 करोड़ रुपये) का लगभग 16% रहेगा। इसके अनुसार कुल खर्च के लिहाज से 2018 में डिजिटल विज्ञापन खर्च में बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र (बीएफएसआई) 2022 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद ई-कॉमर्स का नंबर आता है।
इसके अनुसार कुल डिजिटल विज्ञापन खर्च में 68% चार खंडों से आता है। डिजिटल विज्ञापन में बीएफएसआई का सबसे बड़ा 46% हिस्सा है। उसके बाद ई-कॉमर्स , दूरसंचार और ट्रैवल का नंबर आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में कुल डिजिटल विज्ञापन खर्च में 27% सर्च पर किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सर्च पर बड़ा खर्च किया जा रहा है। 2017 में लगभग 27 फीसदी शेयर सर्च पर खर्च किया गया। सर्च के बाद मोबइल पर भी बड़ी मात्रा में खर्च हो रहा है। सोशल मीडिया पर ऐड खर्च लगभग 1,668 रुपये है।
डिजिटल विज्ञापन के बारे में अधिक जानकारी एवं सबसे सस्ती डील के लिए संपर्क करें 9425137664