
कोलार पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरा में रहने वाले डॉ.सब्य सांची गुप्ता सिटी हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर हैं। करीब दो साल पहले उनके पास शातिर जालसाज केपी सिंह इलाज कराने के लिए आता था। आरोपी केपी सिंह ने डॉक्टर को झांसे में लेते हुए कहा कि उसकी श्री सांई इंडिया कारर्पोरेशन नाम से माईनिंग की कंपनी है। इस कंपनी में पार्टनरशिप देने का हवाला देकर करीब दो करोड़ 71 लाख रुपए लिए थे।
कंपनी में ज्यादा निवेश करने पर डॉक्टर ने जब आपत्ति ली तो केपी सिंह ने झांसे में लेते हुए उन्हें एक जमीन दिखाई। साथ ही दोनों के बीच तय हुआ कि जमीन को बैंक में बंधक रखकर उन्हें रकम लौटा दी जाएगी लेकिन पड़ताल में सामने आया कि एग्रीमेंट भी फर्जी तरीके से बनाया गया है। पुलिस के अनुसार इस जालसाजी में उसके साथ फूल मियां, जावेद, विश्वनाथ साहू, हरशाद, सुनीता सिंह, शिवानी सिंह, शिवम सिंह, अख्तर खान, रिंकू यादव, शैलेष गुप्ता, अरविंद, सावित्री सिंह और गजेंद्र कुमार अग्रवाल शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।