जबलपुर। जब तक अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की 60 प्रतिशत से ज्यादा शिकायत का निराकरण नहीं करते, उनका वेतन जारी नहीं होगा। यह सख्त निर्देश कलेक्टर छवि भारद्वाज ने समय अवधि की बैठक के दौरान दिए। कई अधिकारियों ने शिकायतों का निराकरण करने में लापरवाही बरती है। इसी बात से नाराज कलेक्टर को वेतन रोकने के निर्देश देना पड़े। लापरवाह अधिकारियों की सूची बनाने कहा गया है। सोमवार की शाम 5 बजे आयोजित बैठक में अन्य विभागीय विषयों की समीक्षा की गई। बैठक से गैरहाजिर तीन अधिकारियों की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने राजस्व, वन, सामान्य प्रशासन, कृषि, नगर निगम एवं उर्जा विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें बड़ी संख्या में लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के दस प्रतिशत से कम प्रकरणों का निराकरण करने वाले एल-वन और एल-टू स्तर के सभी अधिकारियों की असंचयी प्रभाव से दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश भी बैठक में दिए। श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों के विभाग प्रमुखों को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। शिकायतों का निराकरण सही तरीके से करने के लिए अफसरों को प्रशिक्षण दिलाए जाने पर जोर दिया गया।
इनकी रुकेगी वेतन वृद्धि
कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला खेल अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं आदिवासी वित्त विकास निगम अधिकारी की वेतनवृद्घि रोकने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर छोटे सिंह, अपर कलेक्टर संजना जैन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा एवं लीड बैंक अधिकारी भी मौजूद थे।