GWALIOR | एक ENGINEER युवती की माता पिता ने जिस युवक से शादी तय की थी वही उसका रेप करने लगा। पहले प्यार जताने के बहाने नजदीक आया और यौन संबंध बनाए, फिर मनमानी करने लगा। विरोध करने पर युवती की बेरहमी से पिटाई भी करता था। जब उसका अत्याचार काफी बढ़ गया तो युवती ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज करा दी। घटना थाटीपुर गल्ला कोठार में बीते कुछ वर्षों की है। आरोपी इंजीनियर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित गल्ला कोठार सूर्य नगर निवासी एक 24 वर्षीय इंजीनियर युवती की शादी परिजन ने 2011 में उसके ही दोस्त सिरोल शिव नगर निवासी राहुल सोलंकी के साथ की थी। राहुल भी इंजीनियरिंग कर चुका है और अभी जॉब की तैयारी कर रहा है। साथ ही युवती भी स्कूल और कॉलेज में उसके साथ ही पढ़ी है।
शादी तय होने के समय दोनों की उम्र 18 और 19 वर्ष थी इसलिए दोनों परिवारों ने तय किया था कि इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद दोनों की शादी करेंगे। शादी तय होने के कुछ समय बाद एक दिन राहुल अपनी ससुराल पहुंचा। पूरा परिवार किसी शादी में शामिल होने गया था।
उसकी मंगेतर घर पर थी। जिसका फायदा उठाते हुए राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। जब उसने इसे गलत बताया तो उसने कहा हमारी शादी तो हो ही रही है। इसके बाद कई बार उसने ऐसा ही किया। जब युवती को यह गलत लगता और वह विरोध करती तो राहुल उससे मारपीट करता।
इसके बाद तो उसकी आदत बन गई कि उसकी इच्छा पूरी नहीं होती तो वह मारपीट करने लगता। तंग आकर युवती ने परिजन को पूरी घटना से अवगत कराया और थाटीपुर थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।