INDORE SAMACHAR | आर्मी का पूरे देश में सम्मान होता है और आर्मी के कैप्टन को तो सभी अपना रक्षक मानते हैं परंतु इंदौर में एक आर्मी कैप्टन एनएसजी कमांडो की पत्नी से इकतरफा प्यार कर बैठा। पागलपन की हद तो तब हुई जब वो कमांडो की पत्नी को फोन करके शादी का दवाब बनाने लगा और फिर एक दिन उसके घर जा धमका। कमांडो की पत्नी को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। परेशान महिला घर बदलती रहती है। उसने सैन्य अफसरों और डीआईजी को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस गोपनीय जांच में जुट गई है।
विजयनगर क्षेत्र निवासी एक महिला डीआईजी के पास पहुंची और आर्मी कैप्टन के खिलाफ धमकाने व शादी का दबाव बनाने की शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि वह पिता के साथ स्कूल संचालित करती है। पति एनएसजी कमांडो है। कैप्टन से पुराना परिचय है। शादी के बाद पता चला कि कैप्टन उससे एकतरफा प्रेम करता है।
वह कॉल कर शादी के लिए दबाव बना रहा है। महिला ने उसे समझाया तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। 20 अप्रैल को वह घर आ धमका। उसने हाथ पकड़ लिया और कहा मेरे साथ चलो। मुझे तुमसे ही शादी करना है। डीआईजी ने महिला थाने को जांच के आदेश दिए हैं। उधर पीड़िता की शिकायत पर आर्मी इंटेलिजेंस भी गोपनीय जांच कर रही है। पुलिस ने कैप्टन को बयान के लिए तलब किया है।