
वर्तमान में पटवारी 2100 पे ग्रेड पर कार्य कर रहे है। जबकि पटवारियों अपने मूल विभाग के कार्यों के अतिरिक्त 21 विभागों के कार्यों का संपादन करते है। कार्य के अनुपात में जो वेतन दिया जा रहा है और पटवारियों की यह मांग 2008 से चली आ रही है। जबकि नायब तहसीलदार व तहसीलदार की ग्रेड में बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य मांगों पर शासन द्वारा विचार नहीं किया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष अमरदीप राय, संरक्षक देवीलाल मालवीय, सचिव अल्पना नगेले, मनीषा जैन, अंकुश राठौर, बनवारी लाल वर्मा, भारत भूषण भारद्वाज, सीमा श्रीवास्तव, मुकुल तिवारी शामिल थे। मांगों को लेकर पटवारियों ने जमकर नारेबाजी की।