
ऑपरेशन थिएटर में AC नहीं है
अस्पताल के एक एंडोस्कोपिक ऑपरेशन थिएटर के सभी एसी बंद हैं, जबकि दूसरे में एक ही चालू है। इसे लेकर सर्जरी विभागाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चिट्ठी लिख चुके हैं। तीन साल में विभाग ने कोई एसी नहीं खरीदा है। खराब एसी को सुधरवाया भी नहीं जा रहा। नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को यहां तक कह दिया कि बिना एसी काम नहीं करेंगे। सर्जरी विभाग के पास इन दो के अलावा भी 8 ओटी हैं। गौरतलब है कि ओटी में घंटों ऑपरेशन चलते हैं। एसी में बैक्टीरिया ग्रोथ कम रहती है। डॉक्टर्स जब एसी की मांग करते हैं तो अस्पताल प्रशासन और कॉलेज प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं। कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि अधीक्षक के पास बजट होता है, जिससे वे एसी खरीद सकते हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कॉलेज प्रशासन के पास एसी खरीदने का अधिकार है। वहीं, बताया जा रहा है कि गायनिक विभाग के ओटी के एसी की वायर भी चोर ले गए, जिसके कारण वहां भी एसी बंद है। विभागाध्यक्ष डॉ. आरके माथुर ने बताया कि एंडोस्कोपिक के दोनों ओटी के एसी बंद हैं।
वो एक्स्ट्रा था इसलिए लगा दिया
डॉ. वीएस पाल अधीक्षक एमवाय अस्पताल का कहना है कि डायलिसिस यूनिट में जो एसी जरूरी हैं वो सभी काम कर रहे हैं। एक एक्स्ट्रा था। बंद पड़ा हुआ था उसे ही लगाया गया है। इससे पहले पाल ने कहा था कि उन्हे मालूम नहीं कि कहां एसी लगाया गया है। इस मामले में भोपाल समाचार डॉट कॉम ने आईएएस जुलानिया से बात करना चाहा परंतु उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने इस मामले में डीन और कमिश्नर से बात करने को कहा परंतु दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।
व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर ने की कार्रवाई की मांग
व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय ने सीएम शिवराज सिंह एवं आईएएस एसोसिएशन इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस खबर को ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह एवं आईएएस एसोसिएशन को टैग किया है।