
दरवाजा खोलते ही राड से किया हमला
बंगला मालिक केके अग्रवाल के अनुसार उनकी रसल चौक में रूप कला स्टूडियो के नाम से दुकान है। वे अपनी पत्नी कांति, बेटा निखिल, बहु वर्षा और पेते तनु के साथ नेपियर टाऊन में रहते है। रात करीब तीन बजे अचानक उनके कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। कुत्तों के भैंकने से उसका बेटा निखिल जाग गया, उसने बालकनी से झांककर देखा तो कोई दिखाई नहीं दिया। इस पर नीचे आकर बाहर देखने के लिए जैसे ही दरवाजा खोला हथियारों से लैस 8 से 10 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और घर के अंदर आ गए। अंदर आते ही बदमाशों ने निखिल पर राड से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पूरे परिवार को बंधक बनाया
निखिल को घायल करने के बाद डकैतों ने उससे घर में रखे माल के बारे में पूछा। निखिल द्वारा जवाब नहीं देने पर बदमाश उसे घर के अन्य सदस्यों के कमरे में ले गए। निखिल के पिता केके अग्रवाल भी शोरगुल सुनकर जाग गए थे। उन्होंने जैसे ही बदमाशों को देखा अपने कमरे का दरवाजा लगाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने राड मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें नीचे हाल में पटक दिया और घर में लूटपाट करने लगे। डकैत घर पर रखे लगभग 80 लाख रुपए के जेवर सहित लगभग 4 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।