
जियो 199 प्लान में इंटरनेशन कॉल के दाम
अमेरिका या कनाडा की इंटरनेशनल कॉल के लिए 50 पैसे/मिनट,
बांग्लादेश, चीन, फ्रांस और यूके के लिए 2 रुपये/मिनट की कॉलिंग रेट मिलेगी।
इजरायल, नाइजीरिया, सऊदी अरब, स्पेन, स्वीडन और अन्य देशों के लिए कॉल की दर 6 रुपये/मिनट होगी।
बिना किसी पैक के इंटरनैशनल रोमिंग के लिए जियो यूजर्स को 2 रुपये (वॉइस कॉल प्रति मिनट, डेटा प्रति एमबी और प्रति एसएमएस) चुकाने होंगे। यह दर अमेरिका, UAE, न्यू जीलैंड, स्विटजरलैंड, सिंगापुर, मलयेशिया, थाईलैंड, इटली, श्री लंका समेत अन्य देशों के लिए लागू होगी। इजिप्ट, चीन, ब्राजील, स्पेन, ताइवान और अन्य देशों के लिए यह दर 10 रुपये प्रति सर्विस होगी।