KARNATAKA ELECTION NEWS | मोदी जी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है, उन पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत लगा है। सोनिया गांधी ने इस अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दो साल में पहली बार कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने उतरीं और उनके पूरे भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इसी तरह के तल्ख तेवर नजर आए। कर्नाटक के विजयपुरा इलाके में पहुंची सोनिया ने सवाल पूछा कि मोदी जी बताएं कि उन्होंने चार साल में किसके लिए क्या किया है।
पीएम मोदी अभिनेता हैं
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी बड़े अभिनेता हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी अच्छा भाषण देतें हैं, लेकिन क्या सिर्फ भाषण से देश की दिक्कतें दूर हो सकती हैं। मोदी जी को इसका गर्व है कि वो अच्छा भाषण देते हैं मैं इससे सहमत हूं कि वो अच्छे ओरेटर हैं। लेकिन अगर उनके भाषण से देश का पेट भर सकता है तो मैं चाहती हूं वो खूब भाषण दें।
सोनिया ने कहा भाषण से पेट नहीं भर सकता, इसके लिए दाल चावल चाहिए, भाषण से सेहत नहीं मिल सकती, इसके लिए हॉस्पिटल चाहिए, भाषण से महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होता इन सब बातों के लिए मजबूत इरादा चाहिए।
प्रधानमंत्री गरिमा का ध्यान रखें
सोनिया गांधी ने कहा पीएम ने कर्नाटक के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने इसे इस तरह स्पष्ट किया कि कर्नाटक में सूखे से निपटने के लिए जब मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश की तो उन्होंने वक्त ही नहीं दिया गया इस तरह राज्य के मुख्यमंत्री ही नहीं पूरे कर्नाटक के लोगों का अपमान हुआ। क्या इस तरह की बात करना एक प्रधानमंत्री को शोभा देता है? क्या आपने ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो सिर्फ बातें ही बातें करता हो पर असली मुद्दों पर खामोश रह जाता हो।
भ्रष्टाचार मिटाने के वादे का क्या हुआ?
पीएम मोदी हर रैली में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने सिद्धारमैया को सीधारुपैया नाम दिया है लेकिन सोनिया ने इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिए प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं। भ्रष्टाचार मिटाने का आपके सबसे पसंदीदा वादे का क्या हुआ, चार साल बाद भी लोकपाल लाने का क्या हुआ? भ्रष्टाचार मिटाने का आपका मॉडल क्या है? यहां चुनाव में आपके साथ जो लोग घूम रहे हैं क्या वो यही मॉडल अपनाएंगे आप?
कर्नाटक में चुनाव प्रचार खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं इसलिए कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में चुनाव प्रचार 10 मई को खत्म हो जाएगा। 12 मई को वोटिंग होगी और 18 मई को नतीजे आएंगे।