KARNATAKA ELECTION NEWS | उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और कर्नाटक विधानसभा के आम चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। गृह मंत्री ने साफ कहा कि कर्नाटक में बीजेपी बहुमत में आएगी और उत्तर प्रदेश की दोनों उपचुनाव सीट भी बीजेपी की झोली में होगी।
कर्नाटक में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लगता है कि कर्नाटक में एक बार फिर भगवा लहराएगा और बीजेपी की पूर्ण सरकार बनेगी। साथ उन्होंने कहा कि यूपी की दोनों उपचुनाव सीटों पर गठबंधन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जीत बीजेपी की होगी।
जीतने की आदत हो गई, इसलिए जीतेंगे
मीडिया से बात कर रहे गृहमंत्री से जब इस आत्मविश्वास की वजह पूछी गई तो उन्होंने इसका जवाब और आत्मविश्वास से दिया। उन्होंने कहा कि अब हमें जीतने की आदत पड़ गई है, इसलिए हर हाल में जीत हमारी ही होगी।