
बता दें कि इस एफआईआर के बाद आरोपी छात्रा ने कटारे पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था जिसमें कोर्ट के निर्देश की वजह से हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है और हाल ही में जर्नलिस्म की छात्रा ने मीडिया के सामने फिर हेमंत कटारे को बेकसूर बताते हुए बीजेपी नेता अरविंद भदौरिया को घटना का मुख्य सूत्रधार बताया। छात्रा ने जेल के अंदर सेक्सुअल हरासमेंट होने का आरोप लगाया।
इससे पहले हेमंत कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। पुलिस का दावा है कि उसने छात्रा को ब्लैकमेलिंग के पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद छात्रा को जेल भेज दिया गया था। कटारे ने अपनी शिकायत में बताया था कि भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड है।