
बयान से पलटी छात्रा ने वकील बदला
हेमंत कटारे के समर्थन में हलफनामा देने के साथ ही पीड़ित युवती ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की अनुमति लेकर अपना वकील भी बदल दिया है। रजिस्ट्रार के समक्ष पीड़िता ने वकील बदलने के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद रजिस्ट्रार ने मामले की सुनवाई करते हुए पीड़िता को वकील बदलने की अनुमति दे दी थी।
छात्रा ने रेप, उसकी मां ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था
गौरतलब है कि अटेर से कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे पर रेप और अपहरण का मामला दर्ज करने वाली पीड़िता ने 3 मई को जबलपुर में पत्रकारों से कहा था कि उसके साथ हेमंत कटारे ने रेप नहीं किया है, बल्कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया जो अटेर विधानसभा चुनाव में हेमंत कटारे के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी थे, उन्होंने राजनीतिक मोहरा बनाकर उससे फायदा लेना चाहा।