MP BOARD: 10वीं-12वीं के रिजल्ट 14 मई को | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 14 मई को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की तैयारियां जोरों पर है। अब बोर्ड रिजल्ट आने में सिर्फ 8 दिन बाकी है। ऐसे में माशिमं के हेल्पलाइन में भी रिजल्ट संबंधित कॉल अधिक आ रहे हैं। जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वे रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। यह लगातार दूसरा मौका है जब 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है। ज्ञात हो कि पिछले साल मई के दूसरे सप्ताह यानी 12 मई को नतीजे जारी हो गए थे।

20 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कक्षा 12वीं के 7, 69, 000 विद्यार्थी और 10वीं के 11, 48,00 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31मार्च तक हुई थीं।

रिजल्ट संबंधित आ रहे हैं कॉल
माशिमं हेल्पलाइन में रिजल्ट से संबंधित प्रश्न अधिक पूछे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ छात्र बेस्ट ऑफ फाइव स्कीम की भी जानकारी ले रहे हैं। कुछ काउंसलर से कम अंक आने पर आगे की तैयारियों की जानकारी भी ले रहे हैं। साथ ही कॅरियर संबंधित प्रश्न भी पूछ रहे हैं।

हर रोज 250 से 300 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा रिजल्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जो बच्चे रिजल्ट को लेकर परेशान हैं। उनसे बार-बार बात कर समझाते हैं। - शबनम खान, काउंसलर, माशिमं

10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 14 मई को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट संबंधी तैयरियां अंतिम चरण में है। - अजयसिंह गंगवार, सचिव, माशिमं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!