भोपाल। 30 अप्रैल की रात सरकारी दफ्तर बंद हो जाने के बाद मध्यप्रदेश के 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। बताया गया है कि यह सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी जमावट को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस बारे में सीएम के मुख्य सचिव बीपी सिंह से दिन में ही चर्चा हुई थी।
तबादला सूची इस तरह है
केके सिंह: एसीएस गृह से एसीएस वन।
संजय बंदोपाध्याय: पीएस तकनीकी शिक्षा से पीएस अनुसूचित जाति विभाग।
अश्विनी कुमार राय: पीएस, श्रम विभाग से पीएस, मछुआ कल्याण।
मलय कुमार श्रीवास्तव: पीएस, परिवहन से पीएस, गृह और परिवहन।
अशोक बर्णवाल: पीएस, सीएम तथा उद्यानिकी से पीएस, सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा।
संजय दुबे: कमिश्नर, इंदौर से पीएस, श्रम।
राघवेंद्र कुमार सिंह: कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स, इंदौर से कमिश्नर, इंदौर संभाग
आकाश त्रिपाठी: एमडी, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से कमिश्नर, महिला एवं बाल विकास एवं विमानन।
पवन कुमार शर्मा: सचिव, एमपी पीएससी, इंदौर से कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स, इंदौर।
रेणू पंत: कमिश्नर, सहकारी संस्थाएं से सचिव, एमपी पीएससी।
जेके जैन: कलेक्टर, छिंदवाड़ा से कमिश्नर, शहडोल संभाग।
रजनीश श्रीवास्तव: कमिश्नर, शहडोल संभाग से आबकारी आयुक्त, ग्वालियर।
बी. चंद्रशेखर: सचिव, मुख्यमंत्री तथा मिशन संचालन सामाजिक सुरक्षा से सचिव मुख्यमंत्री तथा ईडी लोक सेवा प्रबंधन।
श्रीकांत पांडे: अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड से कलेक्टर, देवास।
नंदकुमारम: उप सचिव, मुख्यमंत्री से एमडी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर।
मनीष सिंह: कमिश्नर, इंदौर से नगर निगम कलेक्टर, उज्जैन।
तनवी सुन्द्रियाल: अवकाश से लौटने पर एमडी, एमपीएसईडीसी
आशीष सिंह: कलेक्टर, देवास से कमिश्नर, इंदौर नगर निगम।
संजय दुबे को श्रम विभाग क्यों
श्रम विभाग के तहत प्रदेश में डेढ़ करोड़ असंगठित कामगारों के रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। सीएम का मानना है कि यदि असंगठित श्रमिकों तक सरकार अपनी बात पहुंचाती है तो उसे अगले चुनाव में सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। इसी के तहत संजय दुबे को श्रम विभाग में लाया गया है।
वर्णवाल को तकनीकी शिक्षा विभाग का दायित्व
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को तकनीकी शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपा गया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिया जाना है।
जेके जैन को शहडोल कमिश्नर की जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने 18 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से शहडोल संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव की नई पोस्टिंग आबकारी आयुक्त ग्वालियर के पद पर की गई है, उनके स्थान पर जेके जैन को शहडोल कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री के उप सचिव नंदकुमारम का ट्रांसफर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में किया गया है। उनकी पत्नी छवि भारद्वाज को कुछ दिन पहले ही जबलपुर कलेक्टर बनाया गया है।
राजौरा को उद्यानिकी का अतिरिक्त प्रभार
केके सिंह द्वारा वन विभाग के एसीएस का पदभार ग्रहण करने पर दीपक खांडेकर एसीएस सिर्फ वन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। खांडेकर आर्थिक एवं सांख्यिकी के अपर मुख्य सचिव तथा अध्यक्ष प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड बने रहेंगे। इसी तरह अश्विनी कुमार राय के प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण विभाग का पीएस बनने पर एसीएस वीसी सेमवाल सिर्फ मछुआ कल्याण विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगे। राजेश राजौरा प्रमुख सचिव कृषि विभाग के साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संजय बंदोपाध्याय प्रमुख सचिव के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर कल्पना श्रीवास्तव इस विभाग के प्रभार से मुक्त होंगी। केसी गुप्ता प्रमुख सचिव सहकारिता को आयुक्त सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।