मप्र में 9 नई तहसीलों के नाम फाइनल

भोपाल। प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में 43 नई तहसीलें बनाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में नई तहसीलें बनेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और स्थानीय जरूरतों को देखते हुए राजस्व विभाग ने नई तहसीलों के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें पीथमपुर, देवरी, झारड़ा सहित नौ तहसीलें बनाई जाएंगी। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव अरुण पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा और स्थानीय जरूरतों को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में नई तहसीलें गठित की जाएंगी। 

इसके साथ ही जरूरी स्टाफ भी स्वीकृत किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा।बताया जा रहा है कि रायसेन की उदयपुरा तहसील के क्षेत्र में कटौती करके देवरी, राजगढ़ तहसील से खुजनेर और ब्यावरा तहसील से सुठालिया, उज्जैन से निकालकर महिदपुर, अशोकनगर की मुंगावली से बहादुरपुर और शिवपुरी की बदरवास से रन्नौद तहसील गठित की जाएगी।

list of New tehsil of madhya pradesh

Devri (raisen)
Khujner (Rajgarh)
Suthaliya (Rajgarh)
Mahidpur (Ujjain)
Bahadurpur (ashoknagar)
Rannod (shivpuri)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });